पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के साठीबाद निवासी पवन कुमार मंडल, सरिया थाना इलाके के केशवारी निवासी लव कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नारंगी निवासी सतीश मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह निवासी छोटी कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला क्रिश कुमार मंडल और बिरनी थाना क्षेत्र के बराय गांव निवासी सोनू कुमार मंडल शामिल हैं.
8 लाख रुपये नकद बरामद
पुलिस ने इन 6 शातिर साइबर अपराधियों के पास से 8 लाख 29 हजार 600 रुपये नकद, 12 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 12 पासबुक, 6 चेक बुक, 4 पैन कार्ड और 2 आधार कार्ड बरामद किए हैं.यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने रविवार को पपरवाटांड स्थित समाहरणालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है और लगातार गिरिडीह जिले से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है.
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी ऐप के जरिए न्यूड वीडियो कॉल कर और उसका स्क्रीनशॉट लेकर लोगों से ठगी करते थे.
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के मोबाइल फोन पर कॉल कर उन्हें पोषण ट्रैकर के माध्यम से मातृत्व लाभ राशि दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। बताया कि गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, गिरिडीह जिले से साइबर अपराध को खत्म किया जायेगा, जिसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावे साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि गौरव कुमार, सरोज कुमार मंडल, सुबल डे, संजय मुखियार, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे.