तिसरी (गिरिडीह) : एक ओर जहां सरकार आवागमन के लिए जगह-जगह सड़क व पीसीसी पुल सड़क का निर्माण करा रही है, वहीं दूसरी ओर ठिकेदार, मुंशी व जेई की मिलीभगत से घटिया सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड की बरवाडीह पंचायत से आने वाले आपको बता दें कि लाखों की लागत से पीसीसी और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जमीन पर ही पीसीसी की ढलाई की जा रही है और डस्ट का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है. और सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस पीसीसी के निर्माण में कहीं भी भेबरेट मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है और 8 इंच की जगह 6 इंच ही ढलाई की जा रही है, जिसके कारण कार्य बाधित हो रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर काम को देखकर आजसू नेता नारायण यादव सह सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंशी को फटकार लगाते हुए कहा कि यह जो घाटीनुमा सड़क बन रही है, आने वाले समय में यह बहुत जल्द टूट जायेगी. अगर यह काम गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया तो आजसू पार्टी की ओर से आंदोलन किया जायेगा, इधर मुंशी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि काम गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है, वहीं इस मामले को लेकर आरयू विभाग के जेई मुकेश कुमार ने कहा कि अगर काम गलत हो गया है तो उसे दोबारा सुधारा जाएगा।