हज़ारीबाग़ : जिले के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने का गंभीर आरोप लगा है. देर रात सामने आया मामला इतना गंभीर हो गया कि हज़ारीबाग़ सदर विधायक मनीष जयसवाल को अस्पताल आकर दोनों परिवारों को समझाना पड़ा. अंत में कहा गया है कि डीएनए टेस्ट कराने के बाद बच्चा सौंप दिया जायेगा. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने एक बच्चे को अपने पास रख लिया है, जबकि दूसरा बच्चा दूसरे परिवार के साथ रह रहा है.
क्या है मामला
इटखोरी नगवा निवासी शोभा देवी को देर शाम प्रसव हुआ. अस्पताल स्टाफ ने परिवार को बताया कि उसने एक लड़के को जन्म दिया है। उनके परिवार ने भी बच्चे को गोद में ले लिया. इसके बाद बच्चे को वापस नर्स को सौंप दिया गया. फिर उन्हें बताया गया कि बच्चा उनका नहीं है. उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। इस बात को लेकर हंगामा मच गया. शोभा देवी के परिवार का आरोप है कि उनके बच्चे को बदल दिया गया है. पहले नर्स ने कहा कि लड़का है और बाद में वह लड़की बताकर बच्चे को दे रही थी।दूसरा परिवार बड़कागांव का रहने वाला है. मरीज का नाम दीपिका है और उनके पति का नाम चतुर्भुज कुमार राणा है. देर शाम डिलीवरी के बाद उसे बच्चा भी हुआ। अस्पताल कर्मियों की ओर से कहा जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ने गलती से अपने ही बच्चे को शोभा देवी को खिलाने के लिए दे दिया था. हालाँकि ये मामला काफी चर्चा में है.