ऐप पर पढ़ें

बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना

डीसी, एसपी समेत स्थानीय प्रबंधन से बात करेंगे, समाधान नहीं निकला तो विस में भी उठाये जायेंगे सवाल...
WhatsApp Group Join Now
बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना
फोटो : आंदोलन के समर्थन में विधायक धरना स्थल पर पहुंचे
डीसी, एसपी समेत स्थानीय प्रबंधन से बात करेंगे, समाधान नहीं निकला तो विस में भी उठाये जायेंगे सवाल : अकेला

बरही : बिजली समस्या को लेकर तिलैयाबस्ती वासियों के आंदोलन के समर्थन में स्थानीय विधायक धरना स्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की समस्याएं जानने और हरसंभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 1952 के बाद यहां के रैयत विस्थापित हुए हैं. यहां के लोगों ने त्याग किया है, डीवीसी को विस्थापितों को अधिकार देना होगा. पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा आदि की व्यवस्था करना डीवीसी की जिम्मेदारी है। न्याय की मांग करते हुए अचानक बिजली बाधित करना और प्राथमिकी दर्ज करना अनुचित है।

बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना
मौके पर उन्होंने थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीव न होने के कारण बात नहीं हो सकी। विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा जन प्रतिनिधि का फोन रिसीव नहीं करना खेदजनक है. इसकी शिकायत कोडरमा एसपी और डीजीपी से करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में बिजली उत्पादन के लिए कई डैम का इस्तेमाल होने के बावजूद डीवीसी का मुख्यालय रांची की बजाय कोलकाता में होना चिंताजनक है. इस संबंध में उन्होंने विस में भी आवाज उठाई है। उन्होंने न्याय के लिए डीवीसी प्रबंधन समेत डीसी व एसपी से बात करने की बात कही. उन्होंने मामला नहीं सुलझने पर विधानसभा में भी सवाल उठाने का आश्वासन दिया. इसके लिए सभी को निष्पक्ष तरीके से धरना जारी रखने की बात कही।

बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, मुखिया मंगलदेव यादव, चंदवारा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जु सिंह, कोल्हुआकाला पूर्व मुखिया सह प्रखंड 20 सूत्र सदस्य रघुवीर यादव, पंसस प्रभु यादव, बड़की धमराय मुखिया सरयू प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य नकुल कुमार, जितेंद्र यादव, धीरज कुमार, दिलीप राणा, सीताराम चंद्रवंशी, सहदेव राम, पिंटू कुमार, पिंकी देवी, सविता देवी, मीना देवी, दिनेश कुमार आदि सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्रवंशी ने किया.

बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना
फोटो : डीवीसी प्रबंधन से बात करते विधायक

डीवीसी प्रबंधन से मिले विधायक

कार्यक्रम के अंत में विधायक अकेला ने डीवीसी प्रबंधन मोहम्मद कादिर और अजीत शर्मा से भी मुलाकात की, देर शाम तक बातचीत जारी रही. देर रात तक डीसी और एसपी से मिलने की भी योजना थी.

बरही : तिलैयाबस्ती के लोगों के समर्थन में आये विधायक, कहा- हरसंभव सहयोग को तैयार, जारी रखें धरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment