ऐप पर पढ़ें

पलामू : वन मैन,वन वोट,वन वैल्यू के संविधान में निहित प्रावधान की रक्षा के लिए चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम हटाने का संकल्प ही संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० आम्बेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : वन मैन,वन वोट,वन वैल्यू के संविधान में निहित प्रावधान की रक्षा के लिए चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम हटाने का संकल्प ही संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० आम्बेडकर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी: शत्रुघ्न कुमार शत्रु
मेदिनीनगर (पलामू) : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज भारतीय संविधान के निर्माता,सिंबल ऑफ नाॅलेज,महान विधिवेता, अर्थशास्त्री, योजनाकार, समाजशास्त्री,दर्शनशास्त्री,विधिवेता,धर्मवेता व देश के प्रथम कानून मंत्री परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 68 वीं पुण्यतिथि पर जेकेएम,बसपा,भीम आर्मी व छात्रावास के छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से आहुत महापरिनिर्वाण सभा में मेदिनीनगर के अम्बेडकर पार्क स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व कोटि-कोटि नमन अर्पित करते हुए सभा में मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि बाबा साहेब जी के द्वारा भारतीय संविधान में निहित "वन मैन,वन वोट व वन वैल्यू" के सिद्धांत को ईवीएम व चुनाव आयोग को नियंत्रित कर केन्द्रीय सत्ता में बैठी मोदी सरकार इस देश में क्रोनी कैप्टलिज्म को स्थापित कर अमेरिका की तरह द्विदलीय कारपोरेट सम्पोषित लोकतंत्र स्थापित करना चाहती है,जो भारतीय संविधान के लिए बड़ी चुनौती है।उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा से प्रेरित 85% मूलनिवासी बहुजन समाज में आ रही राजनैतिक चेतना व सत्ता प्राप्ति की अभिलाषा पर कुठाराघात करने का ईवीएम एक मनुवादी हथियार बन गया है,जिसको लाने का श्रेय तो कांग्रेस को जाता है लेकिन अब उसमें हैकिंग कर भाजपा तीन राज्यों में अप्रत्याशित बहुमत प्राप्त कर चुकी हैं, बल्कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार सत्ता प्राप्ति की व्यूह रचना तैयार कर चुकी है।उन्होंने कहा कि इस बार बाबा साहेब की 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर ना केवल बहुजन समाज को बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सर्व समाज के लोगों को भी लोकतंत्र की हत्यारी ईवीएम को देश की चुनावी प्रक्रिया से हटवाकर बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करनी चाहिए।महापरिनिर्वाण दिवस सभा में झारखण्ड क्रांति मंच के अलावा राजकीय अनुसूचित कल्याण छात्रावास रेड़मा के छात्र नेता अनुराग भारती,बसपा के लोकसभा प्रभारी विनोद सोनी,सुदर्शन राम, चन्द्रेश्वर राम, श्यामलाल राम, विनोद राम समेत छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए संविधान बचाने का संकल्प लिया।सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment