हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी के गुप्त सूचना पर की गई करवाई
चौपारण (हजारीबाग) : क्षेत्र के बढ़ीचक जंगल से अवैध रूप से लकड़ी कटाई कर ले जाते हुए। दो ट्रैक्टर को वन विभाग के टीम ने जप्त किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग डीएफओ के द्वारा बरही एवं चौपारण की संयुक्त छापेमारी टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया एवं रात्रि मध्य रात्रि उक्त दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर रेंज कार्यालय लाया गया एवं आगे की कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पूर्व से इसी जगह से एक ट्रैक्टर जप्त किया गया था किसी खास व्यक्ति के द्वारा दबंगई से लकड़ी की कटाई करके बेचा जाता है वन विभाग के वन रक्षी पंकज कुमार ने बोला की नाम का खुलासा बहुत जल्द होगा। एवम एफआईआर भी होगा।