ऐप पर पढ़ें

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कल सीएम करेंगे इचाक प्रखंड में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, तैयारियों का जायज़ा लेने पहुचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक

18 दिसंबर को इचाक प्रखंड के प्रखंड के बोधी बागी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की...
WhatsApp Group Join Now
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कल सीएम करेंगे इचाक प्रखंड में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, तैयारियों का जायज़ा लेने पहुचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन इचाक प्रखंड के बोधी बागी मैदान में करोड़ों रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन
कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुचे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, किया संयुक्त ब्रिफिंग, पूरा प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
536.608 करोड़ रूपया से 334 योजना का होगा शिलान्यास
हजारीबाग : 18 दिसंबर को इचाक प्रखंड के प्रखंड के बोधी बागी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों के साथ कंबाइंड ब्रीफिंग किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस बल को उनके दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने व सजगता एवं विवेकपूर्ण तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि हजारीबाग के इचाक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का सोमवार को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है।

माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए गए है।

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हजारीबाग के इचाक आगमन के अवसर पर शिलान्यास/उ‌द्घाटन एवं योजनाओं की संख्या व सन्निहत राशि का विवरण

ग्रामीण कार्य विभाग में 113 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 306.366 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 21 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 98.826 करोड़ रूपया है।

भवन प्रमंडल में 18 योजनाओं का शिलान्यास होगा. जिसकी राशि 2.963 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 2 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 0.544 करोड़ रूपया है।

नगर निगम में 50 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 62.286 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 78 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 25.713 करोड़ रूपया है।

जिला परिषद में 28 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 26.059 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 2 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 47.332 करोड़ रूपया है।

लघु सिंचाई में 14 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 12.001 करोड़ रूपया है।

एनआरईपी में 9 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 1.304 करोड़ रूपया कि होगी।

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 30 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 68.247 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 8 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 19.907 करोड़ रूपया है।

पथ निर्माण विभाग 7 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 56.572 करोड़ रूपया है,वहीं इसी विभाग में 7 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 37.113 करोड़ रूपया है।

जिला शिक्षा में एक योजना का उद्घाटन होगा जिसकी राशि 4.483 करोड़ रूपया की होगी।

जिला समाज कल्याण विभाग में 65 योजनाओं का शिलान्यास होगा जिसकी राशि 1.813 करोड़ रूपया वहीं इसी विभाग में 83 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसकी राशि 2.315 करोड़ रूपया है।

इस प्रकार कुल मिलाकर 334 योजना का शिलान्यास किया जाएगा जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 536.608 करोड़ रूपया है एवं 202 योजना का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें 236.233 करोड़ रूपया खर्च किया गया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment