हजारीबाग :
बरही प्रखंड अंतर्गत केदारुत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव ने रविवार को पंचायत के केदारुत गांव में खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव ने कहा कि पहले लोग कहावत कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। लेकिन आज के वर्तमान समय में यह कहावत चरितार्थ नहीं होता है। आज के समय में लोग खेल कूद से भी अपना भविष्य बना सकते हैं। आज क्रिकेट जगत में हमारे प्रदेश के एमएस धौनी को पूरा विश्व जानता है। अपने पंचायत में खेलकूद को बढ़ावा देने के उदेश्य से पंचायत के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट किट का विरतण कर रहे है। आगे भी इन्हें हर तरह से सहयोग करने का काम करूंगा। मौके पर वार्ड सदस्य रिंकू भैया उमेश सिंह चंद्र यादव टेकलाल यादव राजू यादव संतोष सिंह राजकुमार यादव रिंकू देवी सविता देवी सरिता देवी रीना देवी इत्यादि अन्य गणमान्य पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे