गिरिडीह - मनोज लाल बर्नवाल। जिले के तिसरी थाना परिसर में रामनवमी, ईद और सरहूल पर्व को लेकर शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें तिसरी थाना के अंतर्गत हर समुदाय के सम्मानित लोगों उपस्थित थे। रामनवमी व ईद के मुद्दे पर लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि मूल रूप से हर पक्ष के लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए जाने पर अपनी सहमति जताई जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा ससमय अपने अपने धर्म की शोभायात्रा निकालने, उत्तेजक नारे ना लगाने, डीजे न बजाने की हिदायत दी गई। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, एएसआई नंद राय,राहुल यादव,मुंशी मनोज कुमार, जेमेम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल, उप प्रमुख बैजू मरांडी तिसरी मुखिया किशोरी साव,सिंघो मुखिया हासिम उद्दीन अंसारी,संजीत राम जिला परिषद प्रतिनिधि किशुन यादव,राजू विश्वकर्मा,कादिर अंसारी,इनकज कुमार,जिला परिषद राम कुमार राउत,सुनील यादव,बेलवाणा मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक,मानसडीह मुखिया प्रतिनिधि लखी राम हेमब्रोम,अखिलेश्वर साव,भंडारी मुखिया पिंकेश सिंह, चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल,पुनीचंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।