
विष्णुगढ़। कोनार डैम के फुटबॉल मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मनोज बेसरा एवं संचालन विश्वनाथ हेंब्रम एवं बबलू बेसरा ने किया। विस्थापितों के हक लिए हमेशा तत्पर रहने वाले झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि डीवीसी कोनार डैम के परियोजना प्रधान का रवैया हिटलरशाही प्रतीत होता है। इनकी कार्यशैली विस्थापितों को डरा धमका कर शोषण करने वाली है जो निंदनीय है। डीवीसी कोनार डैम के विस्थापित सत्तर - पचहत्तर सालों से बेघर हैं पर इनको सिर्फ अपनी परियोजना की चिंता है सामाजिक दायित्वों को पूरी तरह भूल चुकी है।