
बरही। आरएनवाईएम कॉलेज में गुरुवार को इतिहास विभाग द्वारा ई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में "फिलीस्तीन समस्या एक ऐतिहासिक परिदृश्य" विषय पर एक दिवसीय अंतरिक्ष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य रूप से शामिल हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बिमल किशोर थे। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. बिमल किशोर ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहूदियों के पास अपना कोई अलग स्थान नहीं था, अपनी पहचान बनाने, अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए वे फिलीस्तीन नामक स्थान पर बसने लगे (1963)। बाद में इस क्षेत्र पर रोमन साम्राज्य का कब्जा हो गया। इस समय यहूदियों पर काफी अत्याचार किए गए। कुछ लोग वहां से भाग गए। यह सिलसिला करीब 600 वर्षों तक चलता रहा। इसके बाद अरबों का शासन रहा। इस समय इस्लामी रीति-रिवाज फैले। इसके बाद तुर्की साम्राज्य का विकास हुआ।