विष्णुगढ़ : गुरुकुल क्लासेस विष्णुगढ़ का छात्रा अनन्या सिन्हा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ

जवाहर नवोदय विद्यालय हजारीबाग का मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विष्णुगढ़ की छात्रा अनन्या सिन्हा, मां पुष्पलता सिन्हा, पिता मनोज...
WhatsApp Group Join Now
गुरुकुल क्लासेस विष्णुगढ़ का छात्रा अनन्या सिन्हा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ
विष्णुगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय हजारीबाग का मंगलवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विष्णुगढ़ की छात्रा अनन्या सिन्हा, मां पुष्पलता सिन्हा, पिता मनोज कुमार सिन्हा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम में हुआ है। बता दें कि अनन्या सिन्हा करीब एक साल से विष्णुगढ़ प्लस टू हाई स्कूल के सामने स्थित गुरूकुल क्लासेस में अध्ययनरत थी। गुरुकुल कोचिंग क्लासेस के संचालक कृष्णा कुमार वर्मा ने बताया कि बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से इस कोचिंग सेंटर में गुणवत्ता पूर्ण गाइड लाइन के तहत अनन्या सिन्हा प्रतिदिन कोचिंग सेंटर में आकर तैयारी कर रही थी। बताया गया इस उक्त कोचिंग सेंटर में गाइडलाइन पर चलते हुए अनन्या सिन्हा ने काफी इमानदारी पूर्वक मेहनत की। वहीं कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके शिक्षकों के अथक प्रयास का यह परिणाम देखने को मिला है। यह छात्रा अब बेहतर स्कूल में अपनी पढ़ाई करेगी। अनन्या ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दी है। गुरुकुल क्लासेस के संचालक कृष्णा कुमार वर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment