
क्राफ्ट समाचार संवाददाता : राजेश दुबे
विष्णुगढ़: प्रखंड में झारखंड सरकार के राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय आक्रोश धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता भुवनेश्वर पटेल ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली सात मील चौक दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय में समाप्त हुआ। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाए, राज्य से भय और भ्रष्टाचार को समाप्त करे,कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे,विधि व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अपराध वाले थाना क्षेत्र में थानेदार को जिम्मेवार ठहराया जाए,धान क्रय का किसानों के बकाए का भुगतान अविलंब किया जाए,किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था बिना कालाबाजारी के सुनिश्चित हो,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड आदि बनवाने की प्रक्रिया भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुक्त हो,समय सीमा के अंदर प्रमाणपत्र बनाना सुनिश्चित किया जाए,आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित हो,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांग पेंशन का भुगतान किया जाए,विद्यालयों में शिक्षकों और अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरा जाय,प्रखंड के +2 विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए भाषावार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,अस्पतालों में दवाई,ऑक्सीजन,एम्बुलेंस और टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो,ग्रामीण क्षेत्र के 10 बेड वाले अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए,जर्जर सड़कों और सरकारी भवनों का मरमत जीर्णोद्धार शीघ्र कराया जाए,बांग्लादेशी,रोहिंग्या घुसपैठियों को चिन्हित कर उसे राज्य से बाहर भेजना सुनिश्चित करें सहित अन्य मांग है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि हेमंत सोरेन शासन काल में अवैध खनन और बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। इसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता की आवाज़ को बुलंद करते हुए हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त और ध्वस्त कानून-व्यवस्था, बिजली,पानी की बदहाल स्थिति के अलावा अवैध बालू-पत्थर-कोयला के लूटतंत्र के खिलाफ हल्ला बोला।विरोध प्रदर्शन के पश्चात अनेक मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।मौके पर मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, सांसद प्रतिनिधि दीपू बरनवाल उर्फ दीपू भाई, ममता देवी, गायत्री देवी, आशा वर्मा,संगीता देवी, उर्मिला देवी, चमेली देवी,नीलम देवी,मीना देवी ,आशा देवी,माया देवी, अंजू देवी,गायत्री देवी, रीता देवी, सुशीला देवी, सुमन देवी, शंकर प्रसाद स्वर्णकार,गौतम भारती, राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, राजेश सोनी, सुरेश राम, मधुसूदन प्रसाद स्वर्णकार,अनिल मिश्रा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।