चौपारण : बसरिया में गणपति पूजन को लेकर बैठक आयोजित, समिति का हुआ गठन

प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बसरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति पूजन के आयोजन को लेकर गणपति पूजा समिति बसरिया के द्वारा बैठक आहूत की गई...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : बसरिया में गणपति पूजन को लेकर बैठक आयोजित, समिति का हुआ गठन चौपारण। प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बसरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति पूजन के आयोजन को लेकर गणपति पूजा समिति बसरिया के द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता रामधनी दांगी ने किया। समाजसेवी भुवनेश्वर साव ने बैठक का संचालन करते हुए अनेक बिंदुओं पर चर्चा किया। गणपति पूजा उत्सव को सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णा कसेरा, कोषाध्यक्ष उमेश साव, सचिव नितेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष विकाश साव का चयन किया गया। इस बार गणपति पूजन का चार दिवसीय उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। 27 अगस्त को पूजन 29 अगस्त को भंडारा एवं 30 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा। बैठक में जगदीश ठाकुर (साधु जी), ढालों दांगी, गौरी साव, संतोष ठाकुर, दयानंद दांगी, सहदेव साव, मदन गुप्ता, कन्हैया साव, पिंटू सोनी, रामजीवन दांगी, दुलार साव, मुन्ना केशरी, अशोक शर्मा, दीपू दांगी, मुकेश केशरी, कामेश्वर दांगी, निरंजन दांगी, मुकेश साव, पवन राणा, राहुल शर्मा, दिलीप कुमार, आशीष प्रजापति, आनंद साव, सोनू शर्मा, लवकेश शर्मा, प्रीतम दांगी, मुकेश साव, नितेश शर्मा, सागर, शशि, अमित, सोनू और नैतिक समेत अन्य उपस्थित रहें।

Post a Comment