
क्राफ्ट समाचार देवघर – सुधांशु शेखर
देवघर: देवीपुर विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को एम्स देवघर के चिकित्सा विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग (CFM) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), देवीपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम्स देवघर के डॉ. सुनील पाणिग्राही – सहायक प्राध्यापक, डॉ. सौमिक घोष – सीनियर रेजिडेंट, डॉ. सृजन विश्वास – जूनियर रेजिडेंट, नर्स शिवाशा एम्स देवघर - सभी - CFM विभाग, एम्स देवघर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के प्रभारी अभय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर के डॉ. नवनीता सिंह, दंत चिकित्सक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (MOIC), संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट के साथ प्रशिक्षु चिकित्सक उपस्थित रहे। साथ ही लगभग 40 एएनएम (सहायक नर्स दाई) और आशा कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कई इंटरैक्टिव व शैक्षिक गतिविधियाँ की गईं, पुतले से स्तनपान तकनीकों का लाइव प्रदर्शन आईईसी सामग्री का प्रदर्शन पूर्व व पश्चात मूल्यांकन परीक्षण रोल-प्ले और समूह चर्चा कार्यक्रम की सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ समापन हुआ, जिसमें यह संदेश दिया गया कि समुदाय में सर्वोत्तम स्तनपान प्रथाओं के प्रचार हेतु निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।