देवघर : राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा निःशुल्क परामर्श स्टॉल कानूनी जागरूकता का आयोजन

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में कांवरिया का मास व्यापी श्रावणी मेला शिवलोक परिसर देवघर में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा निःशुल्क परामर्श स्टॉल कानूनी जागरूकता का आयोजन

क्राफ्ट समाचार देवघर – सुधांशु शेखर

देवघर: राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में कांवरिया का मास व्यापी श्रावणी मेला शिवलोक परिसर देवघर में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा निःशुल्क परामर्श स्टॉल कानूनी जागरूकता व कावरियों की सहायता के लिए जो स्टॉल लगाई गई हैं उस स्टॉल के माध्यम से बाबाधाम पहुंचे श्रद्धालु एवं क्षेत्र की लोगों कि कानूनी जागरूकता हेतु कई तरह के पठन पाठन सामग्री जिसके तहत पर्चा, फोल्डर, लिफलोट, आदि का वितरण किया जा रहा है जिसे अध्ययन कर पीड़ित व प्रताड़ित महिलाओं एवं बच्चों को न्याय का रास्ता मिल सके जानकारी के अभाव में बच्चे और महिलाएं अपनी अधिकार और न्याय के प्रति सचेत नहीं हो पाती है और वह आय दिन मुसीबतों के मकर जाल में उलझ जाती है राष्ट्रीय महिला आयोग के सफल प्यास से जो परामर्श व कानूनी जानकारी पठन पठान सामग्री से स्टॉल से दी जा रही है वह महिलाओं एम बच्चों के लिए मिल हो रहा है और भविष्य में भी होगा सामग्री में महिलाओं ओर बच्चों के खिलाफ अपराधों पर एक नया अध्याय जोड़ा गया है। आम लोगों तक संदेश पहुंचे इसके लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन स्थानीय कलाकारों के द्वारा कराई जा रही है ताकि जागरूक और सशक्त हो सके स्टॉल से कांवरिया के बीच शुद्ध पेयजल, दवाई एवं व्यथित आर्थिक सहयोग किया जाता है। दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग कि सदस्य माननीय ममता कुमारी जी स्टॉल पर आई तथा बेहतर कार्य करने हेतु स्वय सेवकों का हौसला बढ़ाई आए दिन स्टॉल पर अधिवक्ता, स्वयं सेवी संस्था, समाजसेवी, PRI सदस्य, डॉक्टर बुद्धिजीवी युवा युवती एवम ग्रामीण लोगों का आना जाना लगा रहता है। स्टॉल को संचालन में संध्या , बंदना , सरिता पुजा,शुभम,सन्नी ,शुभम उक्त आशय की जानकारी कीर्ति संस्था की सचिव मीरा सिंह ने दी।

Post a Comment