
चौपारण : जवनपुर पंचायत भवन के सभागार में तय समयानुसार एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया जानकी यादव ने की। बैठक में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूर्व वर्षों से भी अधिक भव्य तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभा में निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन का कार्यक्रम प्रातः 09:15 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया। इस अवसर पर जनसेवक सह पंचायत सेवक मुकेश कुमार, वार्ड सदस्यगण, सुधीर दांगी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो. जमाल, नकुल प्रसाद, अर्जुन प्रजापति, राजेश चौधरी, रंजीत प्रजापति, जुगल साव, जसवंत साव, राजेश कुमार कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।