
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत खरकी पंचायत के सिमरबेड़ा और गाल्होवार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आगामी 20 अगस्त को सिमरबेड़ा में मनसा पूजा और भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने समाजसेवी रहमत राही से संपर्क किया। समस्या की जानकारी मिलते ही रहमत राही ने तत्परता दिखाते हुए अपने निजी खर्च से जेसीबी मशीन लगवाकर सड़क का समतलीकरण करवाया, जिससे आवागमन में हो रही दिक्कतों से ग्रामीणों को राहत मिली।
रहमत राही ने कहा कि 'मैं हमेशा ग्रामीणों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा हूं। अगर किसी को कोई भी परेशानी होती है, तो मैं अपनी ओर से यथासंभव मदद करने को तैयार हूं।' इस कार्य की सराहना करते हुए आजसू नेता राजेंद्र मंडल ने कहा कि 'सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों को भारी कठिनाई हो रही थी, लेकिन अब समतलीकरण के बाद श्रद्धालुओं को मनसा पूजा के दिन किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।' भक्ति जागरण धनबाद से चलकर आ रही है। जिसका आयोजन 20 अगस्त 2025 को रात 9:00 बजे से होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सेवा कार्य के लिए मनसा पूजा कमिटी ने रहमत राही को धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर पिंटू साव, प्रवीण मंडल, दिलीप साव, नागेश्वर साव, टुलेश्वर साव, किशोरी साव, राजेश साव, अनुराग कुमार, देव कुमार, नवीन कुमार, मगन साव, अर्जुन साव, संतोष मंडल, जेसीबी मालिक कैलाश प्रजापति, संदीप प्रजापति, अजय मिश्रा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।