79वां स्वतंत्रता दिवस पर युवा साथी झारखंड ने लगाया रक्तदान शिविर, 62 लोगों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर बरही प्रखंड परिसर स्थित पूर्वी पंचायत भवन में युवा साथी झारखंड संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया...
WhatsApp Group Join Now
79वां स्वतंत्रता दिवस पर युवा साथी झारखंड ने लगाया रक्तदान शिविर, 62 लोगों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश बरही (हजारीबाग)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर बरही प्रखंड परिसर स्थित पूर्वी पंचायत भवन में युवा साथी झारखंड संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दौरान कुल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा।

79वां स्वतंत्रता दिवस पर युवा साथी झारखंड ने लगाया रक्तदान शिविर, 62 लोगों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे कि हम दूसरों की जान बचा सके। हमारी संस्था पिछले छः सालों से लगातार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है और कार्य निरंतर जारी रहेगा, क्योंकि रक्त को हम मशीन से नहीं बना सकते है यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकाला जा सकता है साथ ही हम लगातार लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक भी कर रहे है।

शिविर में सभी रक्तवीरों को टी शर्ट, पेड़, मोमेंटो, सर्टिफिकेट और चाभी रिंग देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करते हुए संस्था के सदस्य संजय मेहता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ झंडा फहराने और परेड देखने का दिन नहीं, बल्कि देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेने का दिन है।

आज 62 लोगों ने अपनी रगों का खून देकर किसी की जिंदगी बचाने की ठानी है। यह असली देशभक्ति है। हम चाहते हैं कि समाज के हर मोहल्ले, हर गली में रक्तदाता खड़े हों ताकि किसी की जिंदगी खून की कमी से न जाए।

वहीं मौके पर कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है। मैंने कई बार लोगों को रक्त के जरूरत को ढूंढते हुए देखा है लेकिन आज महसूस हुआ कि खून देकर किसी को जिंदगी देना एक अलग ही संतोष देता है।

संस्था के सदस्यों एवं आयोजनकर्ताओं ने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। आजादी हमें सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी देती है। हम सभी का सोच और संकल्प है कि समाज का हर युवा जाती, धर्म से ऊपर उठ कर साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे और मानवता का परिचय दें। रक्तदान करना भी देशभक्ति का एक रूप है।

मौके पर संस्था के अध्यक्ष विकास सिंह, उपाध्यक्ष सरफराज खान, उप सचिव आशीष यादव,उप कोषाध्यक्ष शारूफ आलम,महामंत्री शहजाद अंसारी,महासचिव विकाश यादव,संरक्षक सतीश साव,मीडिया प्रभारी अजय मेहता, अनिल सिंह,बरही पूर्वी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर,आजसू पार्टी के युवा नेता संजय मेहता, कांग्रेस पार्टी के बरही विधानसभा नेता अरुण साहू, सचिन कुमार,परमेश्वर यादव, दीपेश कुमार,परमेश्वर यादव,प्रकाश यादव,राजेंद्र यादव,प्रताप यादव,रवि यादव,गौतम गुप्ता,अहमद खान,सहमद खान,सद्दाम ख़ान,जुनैद अंसारी,सकील अहमद,पंकज पासवान,अनुपम मेहता,शंकर गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment