
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के नक्सल प्रभावित सुदुरवर्ती पंचायत डगरा के गनसा मे वर्ष 2021-22 में लगे एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 4000 क्षमता वाली जल मीनार आदिवासी परिवार के बहुलक क्षेत्र में कहीं 6 महीना तो कहीं दो महीना से तीन जल मीनार खराब पड़ा है पानी को लेकर गर्मियों का मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीण मुन्तेश सिंह, ने बताया कि जल आपूर्ति के तहत जल मीनार बनने के बाद तीन से चार दिन ही अच्छा से पानी मिला इसके बाद खराब पड़ा हुआ है जनप्रतिनिधि देखने तक भी नहीं आते जल मीनार...सुगीया देवी, सूरज सिंह, केश्वर लाल ने बताया कि जल मीनार 6 महीने से पाइप फट जाने और अस्टार खराब हो जाने से 20 घरों में पानी नहीं मिल रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि पूछने तक भी नहीं आते हैं... ग्रामीणों ने एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लगे जल मीनार को बनाने की मांग कर रहे हैं।