मिसाल: युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य डॉ अभय यादव ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है कि जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य...
WhatsApp Group Join Now
मिसाल: युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य डॉ अभय यादव ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान परिजनों ने जताया आभार, कहा-किसी की जान बचाना उनका कर्तव्य

निर्माण के बाद से हर क्षेत्र में कार्य कर रही है संगठन- मनोहर यादव

छतरपुर,पलामू। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है। युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य डॉ अभय यादव ने रक्तदान कर छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के गटीघाट निवासी अरविंद यादव के भगिना प्रिंस कुमार ने थैलेसीमिया बीमारी से झुझ रहे,उनके जीवन को बचाने का कार्य किया। मिसाल: युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य डॉ अभय यादव ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान बताया गया कि अरविंद यादव ने युवा वीर कृष्ण सेना के अनुमंडल अध्यक्ष मनोहर यादव से बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाने की बात कही। मनोहर यादव ने उन्हें संज्ञान में लेते हुए युवा वीर कृष्ण सेना के संगठन में बात को रखा तत्पश्चात डॉ अभय यादव ने मरीजों की समस्या को देखते हुए ब्लड देने को कहा और सदर हॉस्पिटल में पहुँचकर अध्यक्ष मनोहर यादव एवं परिजन के नेतृत्व में उन्होंने एक यूनिट रक्त देकर मरीज की सहायता की। दिया। क्षेत्र में उनकी इस मानवीय पहल की सराहना हो रही है।मौके पर मरीज के परिजन रंजन कुमार, रूबी कुमारी, अरविंद यादव, धर्म यादव मौजूद थे। मिसाल: युवा वीर कृष्ण सेना के सदस्य डॉ अभय यादव ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान

Post a Comment