बरही। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रसोईया धमना में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा वाचक महाराष्ट्र नागपुर से चलकर आए भारत के जाने-माने प्रवचन करता श्री राज ललन जी आचार्य है। इनके द्वारा 24 सितम्बर से 30 सितंबर तक भागवत की अमृतवाणी भक्तों को प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर पूजा समिति के अध्यक्ष राम लखन राम गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी तपेश्वर प्रसाद, स्थानीय मुखिया गोविंद प्रसाद वरिष्ठ समाजसेवी प्रोफेसर हीरामन साहू, पूर्व पूजा समिति अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, महेश प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार साहू, हरि यादव एवं अन्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। ब्यास पीठ की आरती प्रधान पुजारी तपेश्वर प्रसाद सपत्नीक, प्रोफेसर बद्री साव सपत्नीक, बंसी साव सपत्नीक, परमेश्वर साव सपत्नीक,राजेंद्र प्रसाद सपत्नीक, उदय कुमार एवं कुमारी ज्योति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण की भव्य झांकी का भी आयोजन किया गया। यह कथा 7 दिनों तक लगातार चलती रहेगी। इस अवसर पर पूजा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : दैहर-इटखोरी मार्ग की बदहाल सड़क ने ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ाईं