ऐप पर पढ़ें

चौपारण : दैहर-इटखोरी मार्ग की बदहाल सड़क ने ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ाईं

दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क की इस स्थिति से न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : दैहर-इटखोरी मार्ग की बदहाल सड़क ने ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ाईं

चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के दैहर पंचायत के ग्राम दैहर को इटखोरी बाजार से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की स्थिति गंभीर रूप से बदहाल हो गई है। यह सड़क वर्ष 2014 में पीएमजीएस योजना के तहत बनकर तैयार हुई थी, लेकिन अब इस सड़क का इसका पूरा हिस्सा टूट-फूट गया है। ग्रामीण रोज़मर्रा के आवागमन में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क की इस स्थिति से न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से राज्य सरकार और जिला प्रशासन से सड़क के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क का निर्माण जल्द नहीं हुआ, तो बड़े हादसों की संभावना बढ़ सकती है। इस मार्ग पर दैनिक आवागमन करने वाले लोगों ने प्रशासन से तत्काल ध्यान देने और सड़क का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चारदीवारी निर्माण में अनियमितता, विभाग ने लिया सख्त रुख


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment