ऐप पर पढ़ें

चौपारण में अद्भुत चमत्कार: नंदी महाराज ने भक्तों के हाथ से पीया दूध और गंगाजल

मनोकामना शिव मंदिर में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर में स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा ने भक्तों के हाथ से दूध और गंगाजल...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण में अद्भुत चमत्कार: नंदी महाराज ने भक्तों के हाथ से पीया दूध और गंगाजला

करमा और आसपास के गांवों से उमड़े श्रद्धालुओं का सैलाब


चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के पंचायत करमा के ग्राम करमा में स्थित मनोकामना शिव मंदिर में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। मंदिर परिसर में स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा ने भक्तों के हाथ से दूध और गंगाजल ग्रहण किया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को आश्चर्य और भक्ति से सराबोर कर दिया। समाजसेवी अविनाश आर्या के प्रयासों से निर्मित इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्व में बड़े धूमधाम से संपन्न कराया गया था। बुधवार को मंदिर परिसर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब नंदी बाबा को गंगाजल और दूध अर्पित किया तो सभी के सामने प्रतिमा ने उसे पी लिया। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए और हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

इसे भी पढ़े: आज का भाग्यफल: किसका दिन सुनहरा, किसे रहना होगा सावधान, बारह राशियों का हाल और दिनभर की दिशा
 

चौपारण में अद्भुत चमत्कार: नंदी महाराज ने भक्तों के हाथ से पीया दूध और गंगाजला

भक्तों की बढ़ी भीड़, भक्ति का माहौल: चमत्कार की खबर पलभर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। आसपास के गांवों से श्रद्धालु उमड़ पड़े। महिलाएं भजन-कीर्तन गाने लगीं, डमरू और घंटे-घड़ियाल की गूंज से वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया। मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ आया और हर कोई इस अद्भुत दृश्य के दर्शन को आतुर हो उठा। श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया: मंदिर में मौजूद भक्तों का कहना है कि यह भगवान शिव की कृपा और चमत्कार है। एक श्रद्धालु ने बताया, ऐसा नजारा जीवन में पहली बार देखने को मिला। नंदी बाबा ने हमारे हाथों से जल और दूध स्वीकार किया, यह किसी वरदान से कम नहीं है। इस अद्भुत घटना ने करमा सहित पूरे चौपारण क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था की लहर दौड़ा दी है।

चौपारण में अद्भुत चमत्कार: नंदी महाराज ने भक्तों के हाथ से पीया दूध और गंगाजला


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment