ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ : स्वच्छता हीं सेवा के तहत डीवीसी कोनार डैम में जागरूकता कार्यक्रम

डीवीसी कोनार परियोजना द्वारा 19 एवं 20 सितंबर को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 19 सितंबर को डीवीसी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों...
WhatsApp Group Join Now
स्वच्छता हीं सेवा के तहत डीवीसी कोनार डैम में जागरूकता कार्यक्रम विष्णुगढ़। प्रखंड में स्थित कोनार डैम में स्वच्छता हीं सेवा 2025 अभियान के तहत 17 सितंबर , से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीवीसी कोनार परियोजना द्वारा 19 एवं 20 सितंबर को विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 19 सितंबर को डीवीसी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली। इस प्रभात फेरी में डीवीसी उपमहाप्रबंधक राणा रंजीत सिंह, डॉ बी एन मंडल, प्रबंधक गोपाल महतो, रबि रंजन, सुनील कुमार, चंद्रशेखर, राकेश कुमार, राकेश भास्कर, अमन टोप्पो एवं गोपाल प्रसाद समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं 20 सितंबर को स्कूली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत किशोर महतो एवं राजेश्वर रजक ने इस संबंध में बताया कि स्वच्छता को विद्यार्थियों के संस्कार में उतारने की यह एक पहल है। कहा कि साल भर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को इस दिशा में प्रेरित किया जाता है, जिसका उनके जीवन पर सकारात्मक असर दिखाई देता है। मौके पर कोनार परियोजना प्रधान राणा रंजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होना न केवल प्रेरणादाई है, बल्कि बच्चों के उत्साहवर्धन का एक माध्यम भी बनता है। श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता हीं सेवा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का एक विजन है, जिसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

इसे भी पढ़ें: चौपारण पुलिस की सक्रिय पहल से जीटी रोड पर सड़क सुरक्षा को नई दिशा


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment