ऐप पर पढ़ें

चौपारण पुलिस की सक्रिय पहल से जीटी रोड पर सड़क सुरक्षा को नई दिशा

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने अवैध कटों को बंद कर और दुर्घटना संभावित स्थलों को सुदृढ़ कर सड़क सुरक्षा को मजबूती प्रदान की...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण पुलिस की सक्रिय पहल से जीटी रोड पर सड़क सुरक्षा को नई दिशा चौपारण (हजारीबाग)। जीटी रोड पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौपारण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कदम उठाया है। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के निर्देशन में पुलिस ने अवैध कटों को बंद कर और दुर्घटना संभावित स्थलों को सुदृढ़ कर सड़क सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है। स्थानीय लोग और वाहन चालक इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जनता और मीडिया की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया है। आपलोगों की लेखनी और सहयोग का असर इस पहल में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। चौपारण पुलिस ने भविष्य में भी जनता और मीडिया से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा जताई है, ताकि सड़क सुरक्षा को लगातार मजबूत बनाया जा सके और जीटी रोड पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके। यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का एक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

इसे भी पढ़ें: बरही प्रखंड में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment