आरसीपीएल-13 फाइनल में कोरियाडीह की जीत, कुलदीप यादव मैन ऑफ द सीरीज
चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के रामपुर पंचायत में आयोजित आरसीपीएल-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार फाइनल मुकाबला बीते रात्रि सोमवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन चौपारण सीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी सरोज सिंह और प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला कोरियाडीह और लाराही की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद बॉल आउट कराया गया, जिसमें कोरियाडीह ने 2-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
वही मैन ऑफ द सीरीज भले ही खिताब कोरियाडीह ने जीता, लेकिन टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब लाराही टीम के कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। फाइनल मैच के दौरान थाना प्रभारी सरोज सिंह ने कहा कि ऐसा शानदार आयोजन इस क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला। ऐसे टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वही चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना का विकास होता है। क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे कार्यक्रम न सिर्फ मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। प्रशासन हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
आयोजन समिति की भूमिका इन्होंने निभाई
टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव विजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष बलरामद्र राम, संयुक्त सचिव दयानन्द ठाकुर, प्रबंधक अशोक राणा, मेजबान प्रबंधक शशिकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, मीडिया प्रभारी रणवीर चौधरी, मेडिकल प्रभारी मनोज कुमार पाठक समेत कई अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षक सदस्य के तौर पर राजेश कुमार, मनोज प्रसाद, धर्मवीर कुमार, विवेक कुमार, सोनू कुमार, लवकेश पांडेय, दीपक कुमार, देवराज प्रसाद और राजू टेस्टर ने भी जिम्मेदारी निभाई।
इसे भी पढ़ें: चौपारण में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, थाना प्रभारी खुद कर रहे निगरानी