ऐप पर पढ़ें

चौपारण : कमला माता मंदिर में कृष्ण रासलीला का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रखण्ड के दैहर गांव स्थित कमला माता मंदिर के प्रांगण में कृष्ण रासलीला आयोजित हो रही है...नवरात्र के सप्तमी में...
WhatsApp Group Join Now
कमला माता मंदिर में कृष्ण रासलीला का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चौपारण। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रखण्ड के दैहर गांव स्थित कमला माता मंदिर के प्रांगण में कृष्ण रासलीला आयोजित हो रही है। नवरात्र के सप्तमी में रासलीला मंच का विधिवत उद्घाटन विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अरुण साहू ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता दुर्गा की कृपा से यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करेगा और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में कांग्रेस ओबीसी जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष बैजू गहलोत, मंडल अध्यक्ष नरेश साव, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, बबलू साहू, कांग्रेस नेता इंद्र देव साव, मनोज साव, सन्नी गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। रासलीला का मंचन भगवान श्रीकृष्ण और राधा के दिव्य प्रेम पर आधारित रहा, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालु देर रात तक कार्यक्रम में डटे रहे। वहीं दुर्गा पूजा पर्व के मौके पर प्रखण्ड के चौपारण, बसरिया, दैहर सहित अन्य क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में माँ दुर्गा के भव्य विग्रह के दर्शन किए गए। क्षेत्र के लिए माँ दुर्गा से शांति, शक्ति, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। मौके पर कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करता है।

इसे भी पढ़ें: चौपारण सीओ और थाना प्रभारी ने आरसीपीएल-13 फाइनल का किया उद्घाटन


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment