देवघर। कांग्रेस छात्र संगठन देवघर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में जूता पॉलिश कर एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया एवं केंद्र के मोदी सरकार का विरोध दर्ज किया। वही मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित देवघर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि मोदी जी ने 2014 के चुनाव में प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का युवाओं से वादा किया था लेकिन आज भी युवा बेरोजगारी से परेशान है, आए दिन यदि कोई परीक्षा होती भी है तो पेपर लीक जैसी समस्याएं की खबर आ जाती है।जब युवा रोजी रोटी की चिंता में नौकरी मांगता है तो नौकरी देने के बजाय मोदी जी चाय बेचने,पकोड़ा तलने एवं खिलौना बनाने की सलाह देते है।इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार को शिक्षा एवं युवा छात्रों के भविष्य से कोई सरोकर नहीं है।मौके पर देवघर जिला उपाध्यक्ष सैफ दानिश,महासचिव मनीष कुमार,नगर अध्यक्ष आदर्श केशरी,उपाध्यक्ष रिशु शर्मा,सचिव अभिषेक बरनवाल,अंकित कुमार,मयंक कुमार,समीर केशरी,अनिरुद्ध कुमार आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : डीवीसी कोनार में स्वच्छोत्सव की हुई शुरूआत