विष्णुगढ़। प्रखंड में स्थित कोनार डैम में बुधवार को स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत काॅन्फ्रेस हाॅल में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कोनार परियोजना प्रधान राणा रंजीत सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ स्वच्छता की शपथ ली। इस संबंध में बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर, 2025 से लेकर 2 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता तथा कार्यालय एवं आसपास के परिसरों में साफ सफाई अभियान व श्रमवीरों का सम्मान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर प्रबंधक (असैनिक) गोपाल महतो, रबि रंजन, चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ बी एन मंडल, सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश्वर कुमार रजक, उच्च विद्यालय के बी के महतो, अस्पताल के अमन टोप्पो, विवेक केरकेट्टा, दिनेश किस्कू, राकेश भास्कर एवं राकेश कुमार समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं पूरे आयोजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं जनभागीदारी पर विशेष बल दिया गया।
इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : डीवीसी कोनार असैनिक विभाग में सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन