ऐप पर पढ़ें

विष्णुगढ़ : डीवीसी कोनार असैनिक विभाग में सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन

डीवीसी कोनार असैनिक विभाग के मुख्य कार्यालय में बुधवार को बड़े हीं धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा का आयोजन...
WhatsApp Group Join Now
विष्णुगढ़ : डीवीसी कोनार असैनिक विभाग में सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन विष्णुगढ़। प्रखंड में स्थित डीवीसी कोनार असैनिक विभाग के मुख्य कार्यालय में बुधवार को बड़े हीं धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई। जिसमें पंडित मनोज जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं यज्ञ का कार्य संपन्न कराया। इस हवन में सुजीत मोदी, बृजमोहन, टेकलाल एवं राकेश भास्कर समेत कई अन्य कर्मचारियों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भक्ति भाव से पूजा में शामिल हुए। वहीं कार्यालय परिसर को इस अवसर पर काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था एवं धार्मिक वातावरण से पूरा कार्यालय परिसर भक्तिमय हो गया था। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों एवं मौके पर उपस्थित लोगों ने सम्मिलित होकर उत्सव की खुशियों को साझा किया।

इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : गुरुद्वार की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment