विष्णुगढ़। प्रखंड में स्थित डीवीसी कोनार डैम में शनिवार को शारदीय दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन पूजा समिति के अध्यक्ष एवं कोनार परियोजना प्रधान राणा रंजीत सिंह, डॉ बी एन मंडल, नागी पंचायत के मुखिया कुंवर हांसदा एवं पूर्व मुखिया नारायण गंझू के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन के साथ हीं पूजा पंडाल आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया।
इस अवसर पर शारदीय दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष डॉ बी एन मंडल एवं पूजा समिति के सचिव गोपाल प्रसाद ने पूजा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोनार डैम का पूजा पंडाल एवं मां भवानी की प्रतिमा को नये कलेवर में सजाया गया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आकर्षक और भव्य है। पूजा समिति ने बताया कि नवमी के दिन महिलाओं के लिए विशेष डांडिया कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं विजयादशमी पर शाम के पांच बजे रावण दहन और रात नौ बजे से माता का जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कोनार परियोजना प्रधान राणा रंजीत सिंह ने पूजा एवं आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी उन्होंने ली और पूजा समिति की सराहना की। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पंडित उमाशंकर वैद्य, पंडित विशाल पांडेय, रामजी राय, राकेश कुमार, अशोक कपूर, राकेश भास्कर, बी के महतो एवं राजेश्वर रजक समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : हाइवा एवं स्विफ्ट कार की टक्कर में कार ड्राइवर की हुई मौत