ओडिशा। फिल्मों में आपने खजाना मिलने के सीन देखे होंगे-लेकिन असली जिंदगी में उससे भी बड़ा और सनसनीखेज नजारा देखने को मिला ओडिशा में। यहां आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी ने पूरे देश को हिला दिया।
352 करोड़ रुपये कैश बरामद!
इतना पैसा कि नोट गिनने वाली मशीनें जवाब दे गईं। 10 दिन तक लगातार छापेमारी चलती रही और हर दिन नए ठिकानों से कैश निकलता रहा। हालात ये हो गए कि कैश को ट्रकों में भरकर बैंक ले जाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर धोखा! ...जिसे लड़की समझ रहे थे… निकला लड़का - ऐसे पहचानें फर्जी प्रोफाइल का जाल...
ऑपरेशन 10 दिन चला, सेना जैसी सख्ती
बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियों के ठिकानों पर रेड की गई। ऑपरेशन इतना हाई-प्रोफाइल था कि इसमें स्पेशल स्कैनिंग मशीनें तक लगाई गईं, ताकि जमीन के नीचे दबा पैसा और दस्तावेज़ खोजे जा सकें।
बैंक वालों की ली मदद
जब नोट गिनने की मशीनें भी थक गईं तो बैंक कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। 36 से ज्यादा मशीनें लगाई गईं, लेकिन कैश का पहाड़ कम ही नहीं हुआ।
दौलत ढोने के लिए ट्रक मंगवाने पड़े
इतना कैश एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान नहीं था। इसलिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रकों में भरकर पैसा बैंक तक पहुंचाया गया। यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
रेड की कमान
इस ऑपरेशन की कमान आयकर विभाग के दिग्गज अफसर एस.के. झा और गुरप्रीत सिंह ने संभाली। केंद्र सरकार ने भी उनके इस साहसिक काम के लिए सम्मानित किया।
देश को मिला बड़ा संदेश
ओडिशा की इस ऐतिहासिक कार्रवाई ने साफ कर दिया कि काला धन चाहे कितना भी गहराई में छुपा हो, कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
इसे भी पढ़ें: विष्णुगढ़ : हाइवा एवं स्विफ्ट कार की टक्कर में कार ड्राइवर की हुई मौत