दुमका। रानेश्वर प्रखंड के पाथरा पंचायत के छोटाकान्ति गांव में लगभग 20 दिन से खराब पड़े चापाकल को पंचायत के मुखिया कल्पना कुमारी के निर्देश पर मरम्मत्ती कर पुनः पेयजल उपलब्ध कराने से ग्रामीमो में हर्ष है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त चापाकल से गांव के लगभग 30 घरों में पेयजल उपलब्ध होता है। गांव में यही एकमात्र चापाकल है। बीते दिन यह चापाकल अचानक खराब हो गया था। ग्रामीणो ने इस समस्या की जानकारी पंचायत के मुखिया को दिया। मुखिया कल्पना कुमारी ने बातया की इसकी जानकारी मिलते ही चापाकल मरामत्ती करने वाले मिस्त्री से संपर्क कर खराब पड़े चापाकल को मरामत्ती करवा दिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी है।
इसे भी पढ़ें: छतरपुर : हिंदी पखवाड़े के अवसर पर होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन