छतरपुर,पलामू। हिंदी पखवाड़े के अवसर पर होली ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं में भाग लिया। इस परीक्षा में हिंदी साहित्य के महत्व तथा मातृभाषा के संबंध में बच्चों से पूछा गया तथा इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने सभी बच्चों को अपनी भाषा के महत्व को समझाया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की आधारशीला है मातृभाषा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार, उमेश विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, अनिषा कुमारी, जितेंद्र ठाकुर, अनु सिंह, स्वीटी कुमारी, रवि रंजन मिश्रा, राजीव रंजन का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें: जगदीशपुर में जितिया पर्व पर झुमर का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके अतिथि