सरकार के आदेशों की अवहेलना कर छतरपुर में खुले प्राइवेट स्कूल
सरकारी आदेश की उड़ी धज्जियां, छतरपुर में खुले कई प्राइवेट स्कूल
पलामू। ज़िले के छतरपुर प्रखंड में जीतीया पर्व के दिन सरकार द्वारा 23 दिन पहले ही पत्र जारी कर सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया था। जबकि छतरपुर की कुछ निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा सरकारी आदेशों को धज्जिया उड़ाते हुए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। सोमवार के कुछ संचालकों ने अपना विद्यालय खुला रखा। छतरपुर में ऐसे पहले भी कई बार देखा गया है कि कुछ विद्यालय द्वारा सरकारी आदेशों को नजरअंदाज किया जाता है। अब देखना यह बाकी है की स्कूल खुला पाये जाने की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों किस प्रकार से करवाई करती है।इसे भी पढ़ें: देवघर जिला अध्यक्ष रवि वर्मा ने कुलपति को ए. एस. कॉलेज प्राचार्य के द्वारा सौंपा ज्ञापन