छतरपुर,पलामू। नगर पंचायत छतरपुर में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कार्यपालक पदधिकारी फैजुर रहमान की अध्यक्षता में विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसकी संचालन सिटी मैनेजर मुर्तुजा अंसारी ने किया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत पूजा पंडालों में और आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था समेत बिजली, पानी व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके सभी नगर पंचायत के कर्मी, सभी पूजा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव और निवर्तमान वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! सरकार के आदेश के बाद भी खुले रहे छतरपुर के कई निजी स्कूल, शिक्षा विभाग अंजान