ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह में पंचायत और शिक्षकों के समन्वय से पीटीएम का सफल आयोजन

राज्य सरकार के आदेशानुसार 8 से 13 सितम्बर तक सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पिरामल फाउंडेशन के...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह में पंचायत और शिक्षकों के समन्वय से पीटीएम का सफल आयोजन गिरिडीह। राज्य सरकार के आदेशानुसार 8 से 13 सितम्बर तक सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अनमोल, आदित्य, लक्ष्मीनारायण, मधुबंती, विजेता निशा, शबनम , स्वाति और सौरभ कुमार प्रोग्राम लीडर हिमांशु के मार्गदर्शन में गिरिडीह जिले के विभिन्न विद्यालयों में पीटीएम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया। इसमें शामिल प्रमुख विद्यालयों में मध्य विद्यालय गधी सहजपुरा, उ.प्रा.वि. टेलोडीह उर्दू स्कूल, उ.प्रा.वि. उर्दू बालोडिंगा, उ.प्रा.वि. बेला टांड़, उ.प्रा.वि. बसमत्ता, मध्य विद्यालय लोहपिटी, मध्य विद्यालय सोनबाद, मध्य विद्यालय करोड़ीह, मध्य विद्यालय करमाटांड़, अपग्रेडेड प्राथमिक विद्यालय वल्गो बेलाटांड़, सरकारी प्राथमिक विद्यालय टेलोडीह गधी हिंदी, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय सुरजूगाढ़ी और अपग्रेडेड मध्य विद्यालय बारोटांड़ शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: दुमका : भारत सेवाश्रम पाथरा में उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित

बैठकें राज्य सरकार द्वारा जारी एजेंडा के अनुसार आयोजित की गईं। विशेष रूप से पिरामल फाउंडेशन टीम ने बाल विवाह, बालिकाओं की शिक्षा, विद्यालय छोड़ने की समस्या (ड्रॉपआउट), उपस्थिति, नामांकन, प्री-मैट्रिक एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इन पीटीएम के माध्यम से पंचायत की स्वामित्व भावना (ownership) को भी बढ़ावा दिया गया। इस हेतु संबंधित पंचायतों के मुखिया और वार्ड सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की और विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन दिया। इस पहल से विद्यालयों, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण हुआ है, जो आने वाले समय में बालिकाओं की शिक्षा, छात्रवृत्ति और विद्यालय छोड़ने की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment