ऐप पर पढ़ें

चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा

दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ तमासिन जलप्रपात के पास बसे सुदूरवर्ती गांव मुड़िया, पाथलगड़ा और...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा

जितिया पर्व पर मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार का बड़ा अभियान

चौपारण। दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ तमासिन जलप्रपात के पास बसे सुदूरवर्ती गांव मुड़िया, पाथलगड़ा और करगा पहुंचे। जितिया पर्व के पावन अवसर पर उन्होंने गांव की महिलाओं व बुजुर्गों से भेंट की, उनका हालचाल जाना और आशीर्वाद लिया।

नागेंद्र कुमार ने बताया कि इस पर्व पर उन्होंने अपने परिवार की ओर से बुजुर्गों को छोटा-सा उपहार देकर खुद को गौरवान्वित और भाग्यशाली महसूस किया। उन्होंने कहा कि समाज की जड़ों से जुड़े इन लोगों का आशीर्वाद ही असली संपत्ति है।

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत तीन ढेर

चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा

कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी हुए शामिल

इस विशेष अभियान में मुखिया ब्रमदेव भुइयाँ, उप मुखिया प्रतिनिधि विकास कुशवाहा, वार्ड सदस्य मुनेश्वरी कुमारी, समाजसेवी नरेश सिंह, अजय दांगी, विनोद यादव, सन्नू सिंह, गुली भुइयाँ, भोला शर्मा, शिक्षक कुलदीप यादव समेत कई लोग शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि पर्व के अवसर पर जनप्रतिनिधियों का गांव आना उनके लिए बड़ी खुशी की बात है।

घने जंगलों और झरनों से होकर 2 किमी पैदल यात्रा

नागेंद्र कुमार ने पाथलगड़ा से करगा तक करीब 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। यह मार्ग घने जंगलों और झरनों से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत और मन मोह लेने वाला है, लेकिन इसी रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने ग्रामीणों की रोज़मर्रा की कठिनाइयों को भी महसूस किया।

चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा

ग्रामीणों की समस्याओं का किया उल्लेख

उन्होंने बताया कि इन गांवों तक पहुंचने के लिए सड़क और आवागमन की व्यवस्था बेहद कठिन है। स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है और शिक्षा के लिए बच्चों को दूर-दराज जाना पड़ता है। कई घरों तक शुद्ध पेयजल भी समय पर नहीं पहुंच पाता। मुखिया प्रतिनिधि ने भावुक होकर कहा-

काश मेरे पास संसाधन होते ताकि इनकी विकट समस्याओं का समाधान कर पाता। लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि इनकी समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचा कर हल दिलाने का प्रयास करूं।

नागेंद्र कुमार

सामाजिक जुड़ाव का संदेश

जितिया पर्व पर यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं था, बल्कि ग्रामीणों के साथ अपनत्व और संवेदनाओं का साझा भी था। नागेंद्र कुमार ने कहा कि पर्व हमें त्याग, सेवा और रिश्तों की मजबूती का संदेश देता है, और यही सीख लेकर वे इस अभियान में जुड़े।

चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा चौपारण : सुदूरवर्ती गांवों का किया दौरा, बुजुर्गों से मिले, आशीर्वाद लिया, उपहार बांटे - पैदल यात्रा में समझी गांवों की दशा


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment