ऐप पर पढ़ें

चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश

WhatsApp Group Join Now
चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश
शटर बंद कर चंद मिनट पहले दुकान से निकले थे शशि
अपराधियों ने पीएलएफआई की पोस्टर चिपकायी, 6 राउंड की फायरिंग 
तीन की संख्या में थे अपराधी, घटना सीसीटीवी में कैद 


चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश
फोटो : चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश

6 राउंड गोली चला है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नाम पर पर्चा छोड़ा।

Hazaribagh: (चौपारण) प्रखंड के जाने माने पत्रकार और समाजसेवी शशि चंद्रवंशी पर अज्ञात आपराधियो ने हमले की कोशिश की. हालांकि इस हमले में शशि बाल बाल बच गए क्योकि वे घटना के चंद मिनट पहले अपने दूकान को बंद कर घर की ओर निकल गए थे. आपराधियो तीन की संख्या में बताये जा रहे है. आपराधियो ने गोली चलाने से पहले शशि की चौपारण स्थित दूकान के बाहर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की पोस्टर चिपकायी और उसके बाद दूकान पर गोलिया दागी. इस घटना के बाद से चौपारण बाज़ार में दहसत का माहौल है. घटना 8:25 रात की बताई जा रही है. यह घटना वहा लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर इस मामले पर प्रेस क्लब हज़ारीबाग़ के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने एसपी मनोज रतन चौथे से बात की है. एसपी से इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर एसपी ने चौपारण थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

दैनिक जागरण के पत्रकार शशि शेखर के घर पर फायरिंग। लगभग 6 राउंड गोली चला है। सभी कोई सुरक्षित है।

सीसीटीवी में कैद अपराधी देखे वीडियो

अपराधियों ने पीएलएफआई की पोस्टर चिपकायी

चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश
फोटो : दूकान के बाहर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की पोस्टर चिपकायी

शटर बंद कर चंद मिनट पहले दुकान से निकले थे शशि

चौपारण के पत्रकार शशि चंद्रवंशी पर जानलेवा हमले की साज़िश

Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment