सड़क दुर्घटना में एक की मौत और सात घायल
|
चौपारण: चौपारण प्रखंड के दनुआ घाटी झारखण्ड बिहार की सीमा पर अवस्थित मौत के घाटी के नाम से प्रसिद्ध आज फिर से दुुर्घटना देखने को मिला है बतााय जा रहा है की सभी लोग Scorpio (स्कॉर्पियो) से भद्रकाली पूजा करने आये थे घटना वापसी के दौरान दनुवा घाटी में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे एक की मौत और सात घायल हुए है।