|
| फोटो : पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी नहीं रहीं |
पीएम नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहमदाबाद में 100 साल की उम्र में निधन हो गया है.
ये ख़बर आने के साथ ही पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं. देश के तमाम दिग्गज नेता और अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां आज अहमदाबाद पहुंच सकती हैं.
लेकिन ये ख़बर आने के बाद से बीजेपी से लेकर तमाम दूसरी पार्टियों के नेताओं की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है –
‘हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं. ॐ शांति’
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा है –
‘एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है.प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें,ॐ शांति!’
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर लिखा है –
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।