ऐप पर पढ़ें

Abu Imaraan Ke Nirdesh Par अवैध खनन को लेकर प्राप्त शिकायत के आधार पर चला छापेमारी अभियान - Chatra

WhatsApp Group Join Now

उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर प्राप्त शिकायत के आधार पर चला छापेमारी अभियान

संध्या पांच बजे से अवैध खनन के रोकथाम को लेकर जांच अभियान जारी

उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा अवैध कोयला खनन पर बड़ी कारवाई..

अवैध खनन के विरुद्ध एसडीओ,डीटीओ एवं जिला खनन पदाधिकारी सघन जांच अभियान रखें जारी

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण किसी भी परिस्थिति में बर्दास्त नहीं

image_title_here
फोटो : अवैध खनन के रोकथाम को लेकर जांच अभियान जारी

उपायुक्त अबु इमरान

चतरा
: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर शुक्रवार को दिनांक 30 दिसंबर 2022 को संध्या 5:00 बजे से जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह एवं जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास  के द्वारा टंडवा थाना के एसआई एवं पुलिस बल के साथ सीसीएल के आम्रपाली परियोजना से शिवपुर साइडिंग एवं शिवपुर नेक लाइन साइडिंग में कोयला परिवहन एवं अवैध खनन के रोकथाम हेतु जांच अभियान जारी है। जांच के क्रम में अभी तक लगभग 10 वाहनो मे लदे कोयले से संबंधित परिवहन चालान की जांच की गई जो सही पाया गया साथ ही साइडिंग का डीलर लाइसेंस एवं सीटीओ की प्रति उपलब्ध कराने हेतु परियोजना के पदाधिकारी आम्रपाली को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बताया गया की साइडिंग का सीटीओ प्राप्त जो 2024 तक वैद्य है तथा खनन विभाग से डीलर लाइसेंस भी प्राप्त है शिवपुर नेक लाइन में हल्दिया एनर्जी का कोयला भंडारित किया जा रहा है हल्दिया एनर्जी को  डीलर लाइसेंस प्राप्त है।

Related Posts

क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment