ऐप पर पढ़ें

सरजू रविदास व सावित्री देवी की दशगात्र में लोगों की उमड़ी भीड़ -Itkhori

WhatsApp Group Join Now
सरजू रविदास व सावित्री देवी की दशगात्र में लोगों की उमड़ी भीड़

इटखोरी: (चतरा) इटखोरी प्रखंड के ग्राम हलमत्ता में मंगलवार को श्राद्ध कार्यक्रम मनाया गया आये हुए दूर दराज से पहुंच कर लोगों ने स्व 80 वर्षिय सरजू रविदास की फोटो पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ! और दिवगंत आत्मा शांति के लिए एक मिनट के लिए मौन रखा ! आपको बता दें की कुछ दिन पहले एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध पुरुप अलग अलग घटनाओं से मौत हो गई थी, प्रखंड के ग्राम हलमत्ता और टोनटांड निवासी स्व प्रसादी रविदास की पत्नी 65 वर्षिय सावित्री देवी मौत उसी दिन हुई थी,सावित्री देवी की दशगात्र में शामिल हुए रविदास समाज के लोगों ने फोटो पर फुल चढ़ा कर श्रधांजलि अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति के एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया! दशगात्र के कार्यक्रम में हलमत्ता पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष राम सुरेश रविदास, त्रिलोकी रविदास, शिक्षक सुरेश रविदास, शत्रुघ्न प्रसाद, कमलेश कुमार दास, बलदेव रविदास,प्रभु दास, नरेश दास,नागेश्वर दास, बिराज दास, मुंसी रविदास, झमकु रविदास, कामदेव रविदास,बढ़न दास, महेंद्र दास,कारु दास,राजेंद्र दास, मुकेश दास,रोहिदास,आनंद दास संदीप दास, गौतम दास सेकड़ों के संख्या रविदास समाज के लोग उपस्थित थे
सरजू रविदास व सावित्री देवी की दशगात्र में लोगों की उमड़ी भीड़

Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment