ऐप पर पढ़ें

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने लहराया परचम कृति महोत्सव में शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Group Join Now
कीर्ति उत्सव- 2022 में प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन, विभावि के खाते में महत्वपूर्ण उपलब्धि

विभावि के प्रतिभागियों ने सात पदक हासिल कर बढ़ाया गौरव 

कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने दी सभी प्रतिभागियों को बधाईयां

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों
फोटो : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने लहराया परचम कृति महोत्सव में शानदार प्रदर्शन

Hazaribagh: युवा महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने लहराया परचम कृति महोत्सव में शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के खाते में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रतिभागियों ने 7 पदक हासिल कर  बढ़ाया गौरव कुलपति ने दी प्रतिभागियों को बधाई
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने भुनेश्वर में चल रहे विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्रीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 7-7 पद प्राप्त कर विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरे झारखंड की गरिमा में चार चांद लगाने का काम किया है।

भाषण प्रतियोगिता में नुपुर माला अव्वल


कीर्ति उत्सव -2022 के नामित इस महोत्सव में भाषण प्रतियोगिता में नूपुर माला ने प्रथम स्थान तथा थिएटर इवेंट के अभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसमें अवंतिका प्रियम ,शशीकांत, रोहित ,आदर्श कुमार ,चंदन कुमार जनक कुमार ,तथा संगतकार के रूप में राहुल पंडित और अभिषेक शामिल थे। प्रहशन में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसमें अभिषेक अमन, अवंतिका प्रियम, शशिकांत, आदर्श कुमार, चंदन कुमार, जनक कुमार और सौरभ के साथ संगतकार के रूप में मुकेश प्रजापति राहुल पंडित और अभिषेक अमन थे। फाइन आर्ट के मेहंदी विधा में मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की तथा ऑन द स्पॉट पेंटिंग मैं विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पश्चिमी संगीत के एकल में अभिषेक मुर्मू तीसरे स्थान पर जबकि समूह गान में अदिति, सूर्य दास, मुस्कान ,अमृता ,काजल तीसरे स्थान पर रहे। टीम मैनेजर के रूप में डॉक्टर जॉनी रूफीना तिर्की डॉक्टर विनोद रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

कुलपति ने दी प्रतिभागियों को बधाई।


विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी मुक्त कंठ से सराहना की तथा बधाई देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में इतनी बड़ी जीत प्राप्त कर पूरे विश्व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुलपति डॉक्टर ने कहा कि कोरोना काल में 2 वर्षों से सारी गतिविधियां ठप्प हो गई थी ,इसके बावजूद हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने मेरिट को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और युवा महोत्सव में शानदार सफलता प्राप्त कर नए वर्ष का तोहफा दिया है।
Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment