|
कोडरमा : कोडरमा जिले के मुख्य शहर झुमरी तिलैया के तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरियावां में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान पिंटू कुमार पंडित, उम्र:-20 साल, पिता राजेंद्र पंडित, ग्राम मोरियावां झुमरी तिलैया के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 7 बजे प्रेम प्रसंग को लेकर घर में झगड़ा हो रहा था, जिसके बाद वह अपने रूम में जाकर फांसी लगा ली. जैसे ही इस बात की भनक परिजनों को लगी तब परिजनों ने दरवाजा खोलने का कोशिश किया. बहुत देर तक दरवाजा नहीं खोला गया तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर देखा तो पाया कि वह फांसी के फंदे से लटका हुआ है। युवक के परिजनों ने नीचे उतारकर आनन-फानन में युवक को कोडरमा सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज करके युवक को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
|
Related Posts