ऐप पर पढ़ें

रात में सो रहे थे सभी परिवार, घर के सामने रखी मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस छान बीन में जुटी — Chatra News

Bike Theft
WhatsApp Group Join Now

bike-theft

इटखोरी (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नावाडीह करनी पंचायत के निवासी आदित्य रविदास पिता विनय रविदास का मोटरसाईकिल बुधवार रात्र में चोरी हो गया। बुधवार को रात्रि में लगभग 1 बजे मोटरसाईकिल चौरी हुई है, गाड़ी glamour, Bullu, Black है जिसका गाड़ी नंबर JH12H 9076 है। आदित्य कुमार दास ने बताया की मोटरसाइकिल घर से चोरी कर लिया गया है मेरा मोटरसाइकिल घर में लगा हुआ था। जब मेरा भाई आशीष कुमार दास 12 बजे उठा तो देखा की गाड़ी वहीं पर लगा हुआ था,जिसके बाद सुबह होने पर देखा गया कि गाड़ी वहां पर नहीं है और गाड़ी का चाबी घर पर ही है। जिसके बाद घर के अपने आस पास जा कर काफी खोज बिन किया पर पता नहीं चल पाया, जिसके बाद इस संबंध में शुक्रवार को इटखोरी थाना में लिखित आवेदन दे कर शिकायत केस दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस छान बिन में जुटी हुई है


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment