ऐप पर पढ़ें

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

District level road safety committee meeting जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
WhatsApp Group Join Now

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

हजारीबाग : बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी बरही पूनम कुजुर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी से मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। साथ ही विद्यालयों में जागरूकता हेतु Voice-over के माध्यम से सड़क-जागरूकता से संबंधित सुबह असेंबली के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। बरही,चौपारण रोड सेफ्टी को लेकर कैंप लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिया तथा ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति की जांच कर कार्रवाई करें। मौके पर सभी पथों में Pot-holes की मरम्मती, पथ में साइनबोर्ड एवं किमी पोस्ट आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने व बड़े एवं visible साइनबोर्ड एवं Light Reflector स्थापित करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अधिकारी दिया। चोरदाहा चेकपोस्ट के अतिरिक्त अन्य स्थानों में भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन करते हुए नेत्र जांच में विकृत/ नेत्र दोष वाले व्यक्तियों की सूची परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को दिया दिया।

इस मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों,कर्मियों एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment