- गाड़ी चलाते समय हेडलाइट, फॅागलाइट एवम् पार्किंग लाइट का प्रयोग अवश्य करें
- गाड़ी की स्पीड कम रखें
- दो गाड़ियों के बीच उचित फासला रखें
- आवश्यकतानुसार हॉर्न का प्रयोग करें
- गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट एवम् हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें
|
प्रेस विज्ञप्ति
हजारीबाग पुलिस वाहन चालकों से की अपील:- वर्तमान में झारखण्ड, बिहार तथा उत्तर के राज्यों में शीत लहरी की वजह से काफी ठंड बढ़ गई है। उस वजह से सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ रहता है। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों तथा आमजनों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। कभी-कभी यह भी देखा गया है कि घने कोहरे की वजह साफ-साफ दिखाई नही देने के कारण आपस में गाडियाँ एक दूसरे से टकरा जाती है, जिसे सड़क दुर्घटना में आमजनों को जान-माल की क्षति हो जाती है।
अतः आप सभी आमजनों / वाहन चालकों से अपील है कि इस बढती ठंड में घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय अपने-अपने गाडियों में हेडलाईट, फॉग लाईट, पार्किंग लाईट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही गाड़ी की स्पीड कम रखकर गाड़ी चलाये, ताकि गाड़ी को नियंत्रित करने में आसानी हो जायें। दो गाड़ियों के बीच उचित फासला रखकर गाड़ी चलाये तथा आवश्यकतानुसार हॉर्न का प्रयोग करें।