|   | 
खनन विभाग की कारवाई, कई अवैध कोयला लदे वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग : उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय के निर्देशानुसार खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा गत रात्री को कोयला एवं बालू के अवैध कारोबार के विरूद्ध संबंधित थानो और जिला पुलिस बल के सहयोग जिले भर मे छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे पदमा ओ0 पी0 अन्तर्गत 02 अवैध बालू लदे हाईवा पकडे गये। दोनो हाईवा समीप के सोंकी नदी से अवैध बालू खनन कर हज़ारीबाग बेचने जा रहे थे जिसे खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा पकड कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही बरकट्ठा थाना अन्तर्गत महाबर मोड के पास तीन अवैध कोयला लोड ट्रको को पकडा गया है, जो धनबाद जिले से अवैध रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा था। कोयला अवैध रूप से धनबाद के गणेश पाण्डेय एवं अन्य लोगों के द्वारा जीएसटी के माध्यम से भेजा जा रहा था जांच के क्रम में अवैध कोयले की गाड़ियों के पास खनन राजस्व भुगतान का ई- चालान नही पाया गया है। जब्त गाड़ियों मे एक गाडी लिंकेज कोयला से भी संबंधित है जो मंगलम उद्योग के नाम से ब्लॉक दो कोलियरी बीसीसीएल से पुरूलिया बंगाल भेजने की जगह उसे बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए एक कोयले की गाडी सुनिल इंटरप्राईजेज द्वारा बेचा गया है जिसपर पुर्व मे बरही थाना मे भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
|   | 
सभी कोयला लदे ट्रको को बरकट्ठा थाना के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुरे छापेमारी मे 02 लोगो को गिरफ़्तार भी किया गया है।
पकडे गये गाडीयो का विवरण
JH02AU/1833- मालिक कुलदीप मेहताJH02Z/4150- मालिक विक्रम मेहताNL01Q/1228- कोयलाBR06GC/9176- कोयलाJH01CZ/3814- कोयलापूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया है कि रात्रि मे पकडे गये कोयला एवं बालू लदे वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। सरकार के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी की जायेगी।
|   | 
Related Posts
|   | 
 
